दलसिंहसराय में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा झंडा,SDO ने कहा स्वतंत्रता सेनानियों के बदौलत पाई आजादी
दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह शहर के सीएच स्कूल के मैदान में मनाया गया.जहाँ एसडीओ प्रियंका कुमारी व डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने पैरेड का निरीक्षण किया.वही एसडीओ ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर उन्होंने अनुमंडल वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि दलसिंहसराय क्षेत्र वीर सपूतों का क्षेत्र है.यहां पर अगस्त क्रांति के दौरान कई स्वतंत्रता सेनानियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शहीद हो गए थे.इन शहीद महान आत्माओ के बदौलत ही देश आजाद हुआ.इस मौके पर कई अनुमंडल के कई कर्मियों को प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय विवेक चंद्र वर्मा,अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ प्रियंका कुमारी,डीएसपी कार्यालय पर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा,प्रेस क्लब पर लक्ष्मी प्रसाद,
प्रखण्ड परिसर में प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार,नगर पंचायत कार्यालय पर नप अध्यक्ष आभा सुरेखा,थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन,आरबी कॉलेज पर प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा,रामपुर जलालपुर में पूर्व मुखिया सुमित भूषण चौधरी,अजनोल पंचायत भवन पर मुखिया दिलीप कुमार महतो
केवटा पंचायत भवन पर कंचन कुमारी,बसढिया में हेमंत कुमार सहनी,आरएल महतो बीएड कॉलेज में डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार,बाजार समिति स्थित लक्षमी नारायण महतो,कुलदीप मार्किट में दवा दुकानदार के अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद,वर्णवाल धर्मधाला में अनिल कुमार लाल,
संत जोसेफ्स बीएड कॉलेज मे भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.कॉलेज में प्रिंसपल डॉक्टर सुप्रिया सिंह एंव संत जोसेफ्स स्कुल में निर्देशक प्रशांत सागर ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर विद्यालय परिसर में देशभक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
वही गौतम बुद्ध आईटीआई एवं दलसिंहसराय आईटीआई के निदेशक इंजीनियर अमित अभिषेक के द्वारा संस्था परिसर में झंडोतोलन किया गया.राजद कार्यालय पर विधायक आलोक मेहता,पंजाब नेशनल बैक परिसर में सीनियर मैनेजर ब्रज किशोर सिंह,गोसपुर रोड स्थित सक्सेस मिशन स्कूल परिसर में राम सेवक सिंह,सेंट स्टीफन स्कूल में प्राचार्य डॉ. सुजाता जगदीश,सरस्वती शिक्षा सदन सह चित्रधर छात्रावास में निदेशक सदन कुमार मिश्रा,लोटेस वैली स्कूल में संस्थापक दिनेश कुमार सिंह,आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में प्राचार्य डा. धर्मेन्द्र कुमार,बाबा हॉस्पिटल में डॉ. राम मिलन एंव डॉ. राजीव कुमार के द्वारा,ब्रिलिएंट साइंस कोचिंग में चेयरमैन मनोज प्रसाद सहित कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।