Saturday, January 11, 2025
Samastipur

महाप्रबंधक ने किया पाटलिपुत्र-कर्पूरीग्राम रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण,रेल विकास से जुड़े कार्यों का लिया जायजा

समस्तीपुर। सोनपुर के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज पाटलिपुत्र-कर्पूरीग्राम (वाया नारायणपुर अनंत) रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने इस रेलखंड के मध्य रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, ओएचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े विविध पहलुओं का गाहन मुआयना किया।

इसी क्रम में महाप्रबंधक कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने जारी रेल विकास कार्यों का जायज़ा लिया। महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति पर समीक्षा बैठक की एवं संबंधित अधिकारियों को रेल विकास से जुड़े कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ नियत समय पर पूरा करने का निर्देश दिया ।

निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!