दानापुर में नाव से गिरकर गंगा की तेज धार में बहे शिक्षक, नाव से जा रहे थे स्कूल…
पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज घाट पर नाव पर सवार होने के दौरान एक शिक्षक गंगा नदी में डूबा गया है. बताया जाता है कि दियारा के मृतक शिक्षक अविनाश कुमार कासीमचक स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे. मृतक शिक्षक अविनाश कुमार पिता राज करण प्रसाद सरथुआ फतुहा के निवासी थे.
बता दें कि अविनाश कुमार सिंह क़ासिमचक उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाते थे. यह स्कूल दियारा क्षेत्र में है. अविनाश को रोजाना फ़तुहां से दानापुर नाव से जाना पड़ता था. आज सुबह 8.30 बजे नाव पर पहले अपनी बाइक लोड कर दी, लेकिन फिर बारिश होने लगी तो रुक गए. बारिश छूटने के बाद फिर नाव पर चढ़ने लगे तभी पैर फिसल गया और गंगा नदी की तेज धारा में बह गए.
नदी में गिरने के बाद हेलमेट हाथ में लेकर बहने लगा शिक्षक
उनके साथ नाव पर सवार हो रहे शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक अविनाश नाव पर अपनी बाइक लोड कर दिया था. इसी दौरान बारिश होने पर नाव से सभी उतर गए थे. बारिश छुटने पर सभी नाव पर सवार हो रहे थे. इसी दौरान शिक्षक अविनाश जटी से नाव पर चढ़ने लगा तो नाविक ने जटी से नाव को धकेला दिया और शिक्षक अविनाश का पैर नाव पर नहीं रखा, जिससे शिक्षक अविनाश गंगा नदी में गिर गया और तेज धारा में हेमलेट हाथ में लेकर बहने लगा था.
नाव पर सवार शिक्षकों ने नाविकों से कहा कि एक शिक्षक गंगा नदी में डूबा रहा है और उससे बचाने के लिए गुहार लगाते रहे, परंतु नाविक ने यात्रियों से पैसा वसूल करते रहे.
गणित के शिक्षक थे अविनाश
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य तेज प्रताप सिंह बताया कि मृतक शिक्षक अविनाश गणित के शिक्षक थे. शिक्षको ने बताया कि चार साल पहले 15 अगस्त से दियारा के स्कूल बंद कर दिया जाता था. बार बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत किया गया था कि गंगा नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है और स्कूल को बंद करने के लिए कहा जा रहा था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.