Saturday, January 11, 2025
Patna

“गर्ल्स हॉस्टल में फंदे से लटका मिला नाबालिग का शव,सभी चोर-चोर कहकर प्रताड़ित करते थे,हत्या की गई है, परिजनों ने लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर के गर्ल्स हॉस्टल में एक नाबालिग का शव फंखे से लटक मिला है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। परिजनों ने हॉस्टल स्टाफ पर प्रताड़ित और हत्या करने आरोप लगाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है। घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर गली के पार्वती गर्ल्स हॉस्टल का है। मृतका की पहचान मोतीपुर निवासी संतोष कुमार की बेटी आइसा कुमारी (17) के रूप में हुई है। वह दो महीने पहले ही हॉस्टल में आई थी। इंटर में पढ़ाई कर रही थी।

परिजनों ने बताया कि हॉस्टल वाले बहुत दिनों से उसे चोर कहकर प्रताड़ित कर रहे थे। पहले वह नीचे वाले रूम में रहती थी। बिना किसी से पूछे उसे ऊपर वाले रूम में भेज दिया गया।इसके बाद रात को 12 बजे उसका बैग सर्च करवाया गया। हॉस्टल की लड़कियां भी उसे चोर-चोर कह कर चिढ़ाती थी। हॉस्टल के सारे स्टाफ और मालिक मिले हुए हैं। सबने मिलकर उसकी हत्या की है।

क्या बोली पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक नाबालिग की सुसाइड की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर रही है। परिजन भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। फंखे से लटका हुआ शव पाया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!