Monday, December 23, 2024
Patna

“बेगूसराय में बदमाशों ने युवक को मारी गोली:DSP ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल,प्रेम-प्रसंग का मामला 

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दिया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के एनपीएस सोनमा पूर्वी के समीप की है। घायल युवक की पहचान सोनमा निवासी मो. इलियास के पुत्र मुमताज (23) के रूप में किया गया है। गंभीर रूप से घायल युवक को अपनी गाड़ी से लेकर बखरी डीएसपी अस्पताल पहुंचे।

 

 

जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण रेफर कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुमताज एनपीएस सोनमा पूर्वी के समीप खड़ा था। इस दौरान काफी तेज गति से उजला रंग के अपाची बाईक पर सवार तीन युवक आए और मुमताज के समीप रुकते ही उसके सीने में दो गोली मारकर प्राणपुर गुमटी की ओर भाग गए।

 

प्रेम प्रसंग में फायरिंग की आशंका

 

बाइक पर सवार तीनों बदमाश का मुंह ढ़का हुआ था। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाने के लिए लोग वाहन की खोज कर रहे थे। इसी दौरान बखरी डीएसपी कुंदन कुमार लोगों की भीड़ देखकर रुके और जानकारी ली। इसके बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायल मुमताज को बाडी गार्ड की मदद से अपनी गाड़ी में लेकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी लाया।जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन बताया जा रहा है कि मुमताज परदेस में मजदूरी करता है और कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। गांव में उसका किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिसका लड़की के परिजनों ने विरोध किया था। लेकिन मुमताज कुछ मानने को तैयार नहीं था और इसी को लेकर गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया गया है।

 

डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोनमा चौक के समीप से गुजर रहे थे। इसी बीच घटना की जानकारी मिली, घायल को ईलाज के लिए भेजा गया है। सभी पहलुओं पर घटना की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!