Friday, January 10, 2025
Samastipur

बछवाड़ा- हाजीपुर रेल खंड के फतेहा स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत

बछवाड़ा.सोनपुर मंडल के बछवाड़ा- हाजीपुर रेल खंड के फतेहा हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को अज्ञात ट्रेन से गिरकर करीब 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ट्रेन से कटकर मौत होने की खबर मिलने के बाद शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा रेल पुलिस को दी। रेल पुलिस ने अपने कार्य क्षेत्र में नहीं होने की बात बताकर घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दिया।

सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक लम्बा बदन, रंग गोरा है। मृतक भूरा रंग का हाफ टी शर्ट व मटमैला रंग का हाफ पेंट पहन रखा है।

युवक के दाहिने हाथ की कलाई में रक्षा सूत्र और दाहिने हाथ के बांह में आनंद डोरा बंधा हुआ है। पैर में हवाई चप्पल पहने हुए हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा। शव की पहचान नहीं होने पर शव को लावारिस घोषित करते हुए प्रशासनिक नियमानुसार प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!