Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

गोलापट्टी में चावल गद्दी व्यवसाई से लूट पाट के दौरान बदमाशो ने मारी गोली,1लाख 65 हजार रुपए से भरी गल्ला लेकर भागा

दलसिंहसराय थाना के महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित शहर के गोला पट्टी स्थित चावल गद्दी व्यवसाई से लूटपाट के दौरान बाइक सवार बदमाशो ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.इस दौरान बदमाशों ने गल्ला उठा कर भागने में सफल रहा.

जख्मी व्यवसाई को स्थानीय लोगो ने इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.व्यवसाई की पहचान केवटा गाजबोर वार्ड 12 निवासी राम पदार्थ राय के पुत्र विपिन कुमार राय(28) के रूप में की गई है.व्यवसाई को गोली बाएं हाथ को चीरते हुए पंजरा जा कर फंस गई है.

 

 

विपिन कुमार राय ने अस्पताल में बताया की वह अपने बेटे अभिनव कुमार (12) के साथ चावल गद्दी पर बैठे थे.उसी दौरान एक अपाची बाइक से आए तीन बदमाशो में दो बदमाश दुकान के अंदर घुसते हुए पिस्तौल दिखाकर गद्दी पर रखा हुआ गल्ला लेने लगा.जब वह विरोध किये तो वह उनपर गोली चलाते हुए गल्ला लेकर बाइक से भागने लगा.जिसका वह हल्ला करते हुए पीछा किया लेकिन वह गुदरी पुल की तरफ भाग निकला.गल्ला में 1 लाख 65 हजार रुपए था.

 

 

इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.वही आसपास के लोगो ने बताया की तीनो बदमाश बिपिन के दुकान के बारे में पूछते आये थे.गोली मारने के बाद लोगो ने पकड़ने की कोशिस भी किया परन्तु हथियार लहराते हुए भाग गया.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया की घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच जुटी है.आसपास लगी सीसीटीवी को देखा जा रहा है.बहुत जल्द बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!