Tuesday, December 24, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय न्यायलय के चालक की सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजित

दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय में कार्यरत चालक उमेश कुमार का सेवानिवृत्त होने के उपरांत शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय के प्रकोष्ठ में किया गया. इस दौरान न्यायाधीश सहित सभी कर्मियों द्वारा मिथिला परंपरा के अनुसार फूल,माला,साल एवं मिथिला पाग पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया.कर्मचारियों के द्वारा उन्हें गीता भेंट किया गया।

तथा सेवा में उनके द्वारा किए गए कार्य को याद करते हुए उन्हें विदाई दी गई.समारोह में एडीजे शशिकांत राय,अवर न्यायाधीश तृतीय विवेकचंद्र वर्मा,अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी काजल सोनावाला,मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल,एपीओ मनींद्र कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर,शिव शंकर वर्मा,सिरिस्तेदार श्रीराम सिंह

नाजिर मक्केश्वर प्रसाद, कर्मचारीगण रामानंद चौधरी,विनोद कुमार महतो,गंगेश झा,नंद किशोर,मोहम्मद अली,प्रकाश रंजन,विशालदीप प्रकाश,चंचल, मुन्ना,विजय कुमार सिंह,चाँद,संगीता झा,हरीश कुमार,अजीत राम,रामप्रवेश राय मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!