Friday, November 15, 2024
Patna

Doctor Murder Case: विरोध प्रदर्शन में उतरे ‘बंगाल टाइगर,पत्नी व बेटी के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया

पटना.Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. वहीं कोलकाता में इस मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. अब इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी विरोध प्रदर्शन करने उतर गए हैं. इस दौरान सौरव गांगुली ने अपनी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सारा गांगुली के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

 

#WATCH | KOLKATA, WEST BENGAL | FORMER INDIAN CRICKET TEAM CAPTAIN SOURAV GANGULY ALONG WITH HIS DAUGHTER SANA GANGULY TOOK PART IN THE PROTEST AGAINST THE RAPE-MURDER CASE AT RG KAR MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL. PIC.TWITTER.COM/RRQOK3ZKUP

 

— ANI (@ANI) August 21, 2024

 

सौरव गांगुली का पूरा परिवार कर रहा विरोध

सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली और उनकी बेटी सारा गांगुली ने देर शाम कोलकाता में हो रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने कहा कि वह दुष्कर्म के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. हम महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज की मांग कर रहे हैं. समाज में दुष्कर्म जैसी घटना खत्म होनी चाहिए. डोना गांगुली ने अपनी डांस एकेडमी के सदस्यों के साथ कैंडल लाइट प्रदर्शन में भाग लिया.

 

#WATCH | KOLKATA, WEST BENGAL: ON RG KAR MEDICAL COLLEGE & HOSPITAL RAPE-MURDER CASE, DONA GANGULY, WIFE OF FORMER TEAM INDIA CAPTAIN SOURAV GANGULY; SAYS, “WE ARE PROTESTING AGAINST RAPE. WE NEED A SAFE SOCIETY. RAPE NEEDS TO STOP.” PIC.TWITTER.COM/5XZMFBNKDQ

 

— ANI (@ANI) August 21, 2024

सौरव की बेटी सारा गांगुली ने कहा-दुष्कर्म की घटना खत्म होनी चाहिए

सौरव की बेटी सारा गांगुली ने कहा कि हम 2024 में महिला समानता की बात करते हैं लेकिन अब भी समाज में ऐसी घटना हो रही है जो शर्मनाक है. सारा ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. दुष्कर्म जैसी घटना दुनिया से खत्म होनी चाहिए. इस तरह की खबरों को सुनने के बाद हमें दुख होता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!