Sunday, December 22, 2024
Samastipur

धर्मपुर रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की हुई मौत

समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर रेलवे गुमटी के समीप रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सिकंदरपुर निवासी राजेन्द्र राम के 45 वर्षीय पुत्र रुपक राम के रुप में बताई गई है. सोमवार को स्थानीय पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची.

 

 

मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मपुर रेलवे गुमटी के समीप मृतक रुपक राम का ससुराल है. वह रविवार देर शाम समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से अपने ससुराल आ रहा था. इस क्रम में धर्मपुर रेलवे गुमटी के पास किसी ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया.

 

स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!