Saturday, January 11, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय के मधैपुर में ट्रांसफार्मर के पास करेंट लगने से किसान की हुई मौत,सड़क जाम 

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के दो अलग अलग पंचायतो में करेंट लगने से दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई.घटना थाना क्षेत्र के मधैपुर चौक के पास की है.जंहा साईकिल से घर आरहे एक किसान को चार चक्का वाहन सवार ने चकमा दिया जिस कारण वह चौक के पास लगे विधुत ट्रांसफार्मर के पास गिरे नगी तार के सम्पर्क में आगया.जिस वजह से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

 

मृतक की पहचान मधैपुर वार्ड 13 निवासी ननकी प्रसाद के पुत्र मंटुन कुमार (30) के रूप में हुई है.वही मौत के बाद आक्रोश ग्रामीणों ने मुआवजे की माँग को लेकर दलसिंहसराय – विद्यापतिनगर सड़क मार्ग मधैपुर चौक के पास जाम कर दिया.सुचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझाबुझा कर जाम समाप्त करवाया.

 

स्वजनों ने बताया की मृतक गांव में ही रहकर खेती बारी का काम करता था. मृतक के 3 छोटे छोटे बच्चे भी है.मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया की दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!