Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:सेवानिवृत सफाई कर्मी के निधन पर नप कार्यालय में शोक सभा का आयोजन

दलसिंहसराय।नगर परिषद दलसिंहसराय के सेवानिवृत सफाई कर्मी प्रकाश राम का बीते दिनों निधन हो गया.जिसे लेकर नप कार्यालय सभागार में उनकी आत्मा की शांति हेतु मौन रखकर प्रार्थना की गयी एवं शोक व्यक्त किया गया।

शोक सभा में कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार,आयुष कुमार,प्रभा कुमारी,उपसभापति प्रतिनिधि कुणाल भूषण चौधरी, वार्ड पार्षद सुशील कुमार सुरेका, देव भुषण चौधरी,विजय चौधरी,पार्षद प्रतिनिधि विरेन्द्र राउत,रामध्यान राय एवं सभी कार्यालय कर्मी तथा सफाई कर्मी उपस्थित थे।
वही दूसरी ओर नगर विकास समिति के क्रांतिकारी सदस्य का हृदयगति रूकने से हुआ निधन।

दलसिंहसराय नगर परिषद के पुर्व कर्मचारी प्रकाश राम (70 वर्ष) का हृदयगति रूकने के कारण उनका अकास्मित निधन हो गई प्रकाश राम जी मजदूर के जुझारू,क्रांतिकारी नेता थे ये निकाय कर्मचारी संघ के वर्षो से सचिव व अध्यक्ष रह चुके थे ये मजदूरो के हित में लम्बे समय तक संघर्ष किये थे उनके निधन से मजदूर वर्ग एवं समाजिक क्षेत्र में अपूरणीय छति हुई है इनकी निधन की खबर सुनते ही लोगो में शोक की लहर दौर उठी एवं वार्ड नंबर 12 मे उनके निवास स्थान पर उनके चाहने वालो का तांता लगा रहा।

मौके पर सत्यनारायण सिंह, सुशील सुरेका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषार कुमार, हरिश्चंद्र पोद्दार, अनिल सोनी,राजमोहन चौधरी ,देव भूषण चौधरी,विरेंद्र राउत, गोपाल ठाकुर, सुमन प्रसाद,सनोज कुमार,रंजीत साहू,दीपक कुमार, भोला चौधरी,बद्री राम,अरूण रजक,सन्नी कुमार चंदन कुमार सहित सैकड़ो लोगो द्वारा दिवंगत आत्मा की चीर शान्ति एवं उनके शोकाकुल परिवार को इस घड़ी में धर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। साथ नगर विकास समिति के लोगो द्वारा शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद के साथ सहयोग राशि दि गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!