Wednesday, December 25, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित

दलसिंहसराय प्रखंड के प्रखंड प्रमुख एंव उपप्रमुख पर समिति के सदस्यों ने अभद्र व्यवहार,योजना बनाते समय परामश नहीं लेने सहित कई आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था.जिसे लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में सुबह 11 बज कर 30 मिनट में पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 14 के सदस्य राम उदगार सिंह की अध्यक्षता में सभी पंचायत सदस्यों की विशेष बैठक कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में किया गया।

 

 

 

जिसमें सभी 18 सदस्यों ने हिस्सा लेते हुए अपने मत का प्रयोग किया.इस दौरान प्रखंड प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 सदस्यों ने मत किया वही प्रस्ताव के विरोध में 7 सदस्यों ने मत दिया।

 

 

उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 14 सदस्यों ने एंव विपक्ष में 4 सदस्यों ने मत दिया.जिसके उपरांत प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार व उपप्रमुख अमिर्ती देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया की अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जल्द ही नए प्रमुख व उपप्रमुख के चयन को लेकर बैठक किया जायेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!