Saturday, January 11, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:बदमाशों ने वीआईपी कॉलोनी में महिला के गले से सोने का चेन छीन कर हुआ फरार

दलसिंहसराय शहर के वीआईपी कॉलोनी में पुलिसा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चेन छिनतई गिरोह के बाईक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गया.इस संबंध में पीड़ित महिला वीआईपी कॉलोनी निवासी रानी जायसवाल के पति महावीर कुमार जायसवाल ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बच्चे को सुई दिलाने के लिए ब्लाँक स्थित स्वास्थ्य केन्द्र अपने घर से जा रहे थे.

जब वह प्रेम शंकर चौधरी के आगे वाली गली से निकला तभी एक पल्सर बाईक जिस पर नं. 1330 लिखा था अन्य नंबर छोटे अक्षर में रहने के कारण नहीं पढ़ सका उस पर सवार दो बदमाश आगे से आया और मेरी पत्नी के गले पर झपटा मारकर सोने का चेन छीन कर भाग गया.बाईक का रंग काला था.जब तक वह कुछ समझ पाते दोनों बदमाश डा.सी.पी. गुप्ता के मकान वाले रोड से भाग गया।

काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं पकड़ में आया.सोने कि चेन लगभग एक लाख रुपय का है. वही छिंतई कि घटना से कॉलोनीवासियों में भय का माहौल हो गया.लोगो का कहना था कि राह चलते किसी के गले से चेन झपट लेना ऐसी घटना पुलिसिया कार्यशैली को चुनौती दे रही है.शहर में डायल 112 से लेकर गश्ती टीम घूमती रहती है फिर भी ऐसी घटना हो जाती है.
वही इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस घटनास्थल पर गई थी. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है.जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!