Tuesday, December 24, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने बांधी पुलिस जवानों के हाथों पर राखी 

दलसिंहसराय स्टेशन रोड स्थित स्काईलाइन बचपन प्ले स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों के द्वारा दलसिंहसराय थाना परिसर में पुलिस जवानों के साथ रक्षा बंधन पर्व को अपने अनूठे अंदाज में मनाया.सभी बच्चों ने पुलिस जवानों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांध कर उनके लंबे उम्र की दुआएं मांगते हुए मुँह मीठा करवाया.

 

इस कार्यक्रम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन,विद्यालय के निदेशक प्रभाकर चौधरी, सुधांशु कुमार,बबीता कुमारी,शिक्षक उदय चौधरी, प्रियंका,रागिनी,पिंकी, स्वेता मुस्कान,दिव्यांश कुमार सहित छात्रा अनन्या,साक्षी,इशानी,आयरा,दीक्षा गौतम, समृद्धि, नैवेद्य, आयुषी,आदित्य प्रतीक,फलक,आरस्या राजपूत,अयांशी, शिवंशी, समन्यू,भूमि,अंबिका,आकृति न्याशा भारती,पुष्प राज,तृषा झा,जैविक,शारदा सलोनी,अवनी,चक्रेश मौजूद थे.

 

 

विद्यालय के निदेशक प्रभाकर चौधरी ने इस कार्यक्रम को अनूठा पहल बताते हुए पुलिस जवानों को रक्षा बंधन की शुभकामना दिया एंव अपने व्यस्तम समय में से कुछ पल बच्चों के हौसला फजाई के लिए आभार व्यक्त किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!