Wednesday, January 8, 2025
DalsinghsaraiEducationSamastipur

संत जोसेफ्स बीएड कॉलेज में सांस्कृतिक,साहित्य, संगीत एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

दलसिंहसराय,स्थानीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दलसिंहसराय में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षुओं के बीच सांस्कृतिक, साहित्य, संगीत एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. सुप्रिया कुमारी ने बताया कि सांस्कृतिक, साहित्य, संगीत एवं मेंहदी प्रतियोगिता को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में और सांस्कृतिक हस्तांतरण के रूप में महाविद्यालय के अहम योगदान होता है.इस अवसर पर व्याख्याता अंगद कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक, साहित्य, संगीत बच्चों के सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक एवं चारित्रिक विरासत के रूप में होती है.व्याख्याता अनुराधा कुमारी ने मेंहदी प्रतियोगिता को समाज का एक पारंपरिक सांस्कृतिक चलन बताया.

महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिफाली थॉम्स ने मेंहदी के विशेषता बताते हुए कहा है कि यह कला क्षेत्रीय शैली और परंपरा को प्रतिबिंबित करती है इसीलिए प्रत्येक क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता के अपने अद्वितीय पैटर्न और प्रथाएं है. संगीत प्रशिक्षक राजेश कुमार राजन ने कहा संगीत एक कला है जो किसी विचार को व्यक्त करने के लिए स्वर या बाद की ध्वनि, कभी-कभी दोनों का संयोजन करती है,

व रूप, सामजस्य और भावना की अभिव्यक्ति का उपयोग करती है.मौके पर व्याख्याता ऋतुराज पाण्डेय, विनोद कुमार मौर्या, पंकज कुमार, डॉ.होमा प्रवीन, रेखा कुमारी, वन्दना कुमारी, कुमारी अमन, प्रियंका, चन्द्रहास सिंह यादव, कला प्रशिक्षक विकास कुमार, कार्यालय कर्मी नरेन्द्र चौधरी, रजनीश कुमार, खुशबू कुमारी, रविशंकर कुमार, अटल कुमार, अमरनाथ कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!