Sunday, April 13, 2025
Patna

डॉन बास्को में स्पर्धा में बच्चों ने लिया भाग,फैंसी प्रतियोगिता का आयोजन

 

पटना.भागलपुर |एलडी डॉॅन बास्को स्कूल में फैंसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, िजसमें नर्सरी से युकेजी तक के छात्रों ने भाग लिया। जन्माष्टमी पर आधारित प्रतियोगिता में बच्चों ने कृष्ण और राधा के परीधानों से सुसज्जीत होकर सबका मन मोह िलया।

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ भोला प्रसाद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी के सेक्रेट्ररी िववेकानंद सिंह, स्कूल की िनदेशिका रेशमा सिंह, प्राचार्य राजीव प्रसाद िसंह व उप प्राचार्य दुर्गेश मिश्रा ने किया। प्रत्येक वर्ग के बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित िकया ।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!