Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के जून की रैंकिंग में समस्तीपुर जिला सूबे में पहले स्थान पर

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय व सात निश्चय पार्ट-2 की चिह्नित योजनाओं में उपलब्धि के आधार तैयार जून की रैंकिंग प्रतिवेदन में जिला सूबे में पहले स्थान पर है. जिले को सूबे में 73.66 अंक मिला है. सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से संबंधित प्रपत्र-7, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण से संबंधित प्रपत्र-8 में संशोधित लक्ष्य की प्रविष्टि क्रमश: पंचायती राज विभाग तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, हर घर नल का जल ग्रामीण का अनुरक्षण एवं हर घर नल का जल शहरी का अनुरक्षण से संबंधित प्रपत्र क्रमश: 6 तथा प्रपत्र-9 के स्तंभ 20 के तहत प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर रैंकिंग दी गयी.

 

जिले को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 59.8 अंक, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 64.2 अंक, कुशल युवा कार्यक्रम में 60.5 अंक, जल संसाधन विभाग के हर खेत तक सिंचाई के पानी में 100 अंक, लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी में 60 अंक,

 

 

ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल जल अनुरक्षण में 76 अंक, सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट में 42.2 अंक, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण में 89.1 अंक, शहरी क्षेत्रों में हर घर नल जल अनुरक्षण में 81.2 अंक, शहरी क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में 91.4 अंक मिला है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!