“मेडिकल छात्रा के साथ हुई ज्यादती का IMA दलसिंहसराय के डॉक्टरो कैंडल मार्च निकालकर मांगा न्याय
दलसिंहसराय :भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) दलसिंहसराय शाखा के द्वारा पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज में पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा की कार्यस्थल पर की गई दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में दलसिंहसराय के चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला और मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया। कैंडल मार्च डॉक्टर राजीव कुमार के क्लिनिक से शुरू होकर शहर का भरण कर अनुमंडल अस्पताल में समाप्त हुआ.
इस दौरान डॉक्टर सीपी गुप्ता ने कहा की आईएमए न्याय की इस जुझारू लड़ाई में पीड़ित परिवार का हर संभव साथ देने को तैयार है एवं आईएमए माँग करती है कि इस जघन्य घटना की न्यायिक जाँच हो और स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जा सके, डॉक्टरो की सुरक्षा मुहैया कराई जाये.इसके बाद आईएमए दिल्ली के आह्वान पर आगे हमलोग संघर्ष के लिए तैयार है।
कैंडल मार्च डॉक्टर सीपी गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टर ए.के.सिन्हा,डॉक्टर जितेंद्र कुमार,डॉक्टर ए.के रॉय,आई.एम.ए के सचिव डॉक्टर राजीव कुमार,डॉक्टर आशा कुमारी,डॉक्टर दिलीप कुमार,डॉक्टर चंदन कुमार समेत अन्य डॉक्टर शामिल थे.