Wednesday, January 22, 2025
Patna

BSSC द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा ऑनलाइन होगी:एग्जाम से पहले आयोग ने लिया बड़ा फैसला

बिहार :BSSC द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगा। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने एग्जाम से पहले बड़ा फैसला लिया है। ऐसा पहली बार होगा जब आयोग परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन करने जा रहा है। इससे पहले यह परीक्षा ऑफलाइन ली जाती थी। इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है।

 

कुल 12,199 पदों पर होगी भर्ती

 

बीएसएससी ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के रिक्त पदों की संख्या में 1101 की वृद्धि थी। 22 विभागों में 12,199 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। सामान्य श्रेणी के 5503, ईडब्ल्यूएस 120, पिछड़ा वर्ग 1377, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2083, एसटी 91, एससी 1540 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के 404 पद है। आवेदन करने की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 को ही समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। इसके लिए 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.बिहार स्टाफ सेलेक्शन की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 12199 पदों के लिए 200 गुना से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से बिहार के सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, फिलारिया इंस्पेक्टर, राजस्व कर्मचारी, लेखपाल, पंचायत सचिव और टाइपिस्ट जैसे पदों पर भर्तियां होंगी।

 

सामान्य वर्ग को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य

 

सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 34, एससी-एसटी के लिए 32, सभी वर्गों की महिलाओं और दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32% अंक लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की उम्र सीमा की गणना एक अगस्त, 2023 के आधार पर की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!