2022 में बनना था बिहटा एयरपोर्ट, 2027 तक पूरा होगा: बिहार का सबसे बड़ा एयरपोर्ट गया,देश का 15वां..
पटना.बिहार में हवाई सफर अब और आसान होने वाला है, क्योंकि बिहार को एक और एयरपोर्ट की सौगात मिल गई है। केंद्र सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। बिहार में पटना, दरभंगा और गया में एयरपोर्ट के बाद बिहटा एयरपोर्ट बनने जा रहा है।
पटना से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बन जाने से न केवल पटना में यातायात का बोझ कम होगा, बल्कि यह एक अहम कनेक्टिविटी हब के रूप में भी काम करेगा। इससे रोहतास, बक्सर, भोजपुर, छपरा, नालंदा के लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
इधर, पूर्णिया में भारतीय वायुसेना हवाई अड्डे पर एक सिविल एन्क्लेव का निर्माण भी शुरू होगा। सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर अफसरों को हरी झंडी दे दी। शनिवार को उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया था। निरीक्षण के बाद सीएम ने समीक्षा बैठक भी की थी।
पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने चूनापुर एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को जानकारी दी थी। डीएम के मुताबिक सीएम ने चल रहे काम में तेजी लाने और परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया है।