Thursday, January 23, 2025
Patna

“बिहार के 2000 किसानों के साथ महाफ्रॉड का ऐसे हुआ खुलासा,3.77 करोड़ कैश देख पुलिस रह गई हैरान

बिहार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसने सीमांचल के 2 हजार से ज्यादा किसानों को साथ 4 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड किया है। पुलिस ने इस मामले में चार करोड़ से ज्यादा की रकम की बरामद की है। जिसमें 3 करोड़ 77 लाख कैश बरामद हुआ है। साथ ही शातिर ठग को गिरफ्तार भी किया है। कटिहार जिले के एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि डेढ़ महीने पहले सदर अनुमंडल के कोढ़ा, फलका, बरारी,कुर्सेला,पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के दो हजार से अधिक किसानों की मक्का बेचकर करोड़ों रूपए लेकर फरार हो गया था।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन मास्टरमाइंड ठग अलग-अलग राज्यों में छिप कर रह रहा था। इस बीच आरोपी गौतम कुमार चौधरी के पोठिया आने की सूचना मिलते ही पुलिस गिरफ्तार कर लिया । एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से 4 करोड़ 89 लाख बरामद किए हैं। जिसमें 3 करोड़ 77 लाख कैश और 31 लाख रुपए बैंक खातों में हैं, जिन्हें फ्रीजड कर दिया गया है।

 

मुखिया थाना क्षेत्र के किसान हिमांशु कुमार भगत ने पुलिस को बताया था कि उनके अलावा सीमांचल के करीब दो हजार से किसान और छोटे व्यापारियों से मक्का को गौतम कुमार चौधरी ने लिया था। और उसे बेचकर पैसा देने की बात कही थी। किसानों ने ज्यादा पैसा मिलने के चक्कर में मक्का दे दिया। लेकिन आरोपी ने मक्का को कम दाम में हरियाणा में बेचकर वहां से फरार हो गया।

 

 

मुख्य आरोपी गौतम ने अपने साथी कृष्ण कुमार जायसवाल के सहयोग से 2000 से अधिक मक्का किसानों और व्यापारियों का पैसा ठग लिया। उन्होंने बताया कि इतने बड़े पैसों के गबन के बाद किसान मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे। इस मामले में सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था ।

 

गठित एसआईटी में शामिल साइबर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के सहयोग से आरोपी गौतम कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई नगद राशि को कोर्ट के आदेश पर ट्रेजरी में जमा करने का आदेश दिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी ठगी के कई केस दर्ज हैं। अररिया में भी चेक बाउंस का मामला सामने आया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!