Friday, December 27, 2024
Patna

“तीज मेला में कॉस्मेटिक ज्वेलरी महिलाओं को आई पसंद, नि:शुल्क रचाई मेहंदी

भागलपुर।जिला अग्रवाल सम्मेलन के दौरान रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में हरियाली तीज उत्सव मेला का आयोजन किया गया। जिसमें भागलपुर, देवघर एवं अन्य जगहों से पहुंची महिला सदस्यों ने अलग-अलग समान के स्टॉल लगाए। मेला में भगवान की पोशाक, कॉस्मेटिक ज्वेलरी, लजीज व्यंजन एवं अन्य स्टॉलों पर भीड़ देखने को मिली। संस्था की ओर से सैकड़ों महिलाओं को नि:शुल्क मेहंदी लगाई गई। महिला समिति की अध्यक्ष प्रभा कोटरीवाल एवं मंत्री रश्मि केडिया ने बताया कि सावन में हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है। महिलाएं शृंगार कर भगवान की पूजा करती है। सावन में चारों ओर प्रकृति हरियाली बिखेरी रखती है। इसलिए महिलाएं भी हरा-हरा शृंगार कर अपने प्रियतम को रिझाती है।

 

महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने को ऐसे आयोजन किए जाते हैं। कार्यक्रम की संयोजक सुचिता अग्रवाल एवं नीता मुरारका ने बताया कि समिति ज्योति खेतान, सारिका जैन, सुनीता सर्राफ, जिज्ञासा झुनझुनवाला, राखी झुनझुनवाला, नीतु झुनझुनवाला, रोहिणी झुनझुनवाला, नीलम डालमिया, प्रियंका बाजोरिया, राधिका, राशीका ढांढनीयों, रीतु गोयनका का कार्यक्रम को सजाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महामंत्री रंजीत झुनझनवाला ने बताया कि 20 महिलाओं को लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार वितरण किया गया। मौके पर मेयर बसुंधरा लाल, प्रीति शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, बद्री प्रसाद छापोलिका, आशीष मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!