Monday, December 23, 2024
Patna

“शिक्षिका ने भजन से प्रेम भक्ति का कराया अहसास, नव्या ने तांडव नृत्य से मोहा मन

भागलपुर.नवयुग विद्यालय में शनिवार को 80वां स्थापना दिवस मनाया गया है। विद्यालय परिसर में सचिव दिनेश महेशेका के नाम पर झण्डोत्तोलन हुआ। छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ बेटी बचाओं पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत कर समाज में बेटियों की बढ़ती धमक पर प्रस्तुति दी। विद्यालय के हेड ब्वाय केशव कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

 

 

संगीत शिक्षिका निवेदित बैनर्जी ने एक राधा एक मीरा गीत गाकर लोगों को सावन में भक्ति का अहसास कराया। नौवीं कक्षा की छात्रा नव्या सोनी के ताण्डव नृत्य ने प्रशाल को शिवमय बना दिया। मौके पर पूर्व डिप्टीमेयर डॉ. प्रीति शेखर, विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अश्विनी जोशी मोन्टी, प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्रा व अन्य शिक्षक छात्र मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!