Monday, December 23, 2024
Patna

“नीतीश बुजुर्ग हो गए हैं, इसलिए बिहार की यह स्थिति:पप्पू यादव ने कहा-अपराधी-माफिया के भरोसे राज्य

बेगूसराय.पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो गए हैं। इसलिए बिहार की यह स्थिति है। आज शाम पटना से कटिहार जाने के दौरान बेगूसराय के पावर हाउस चौक पर पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं, उम्रदराज हो गए हैं। बिहार सरकार को माफिया और पदाधिकारी चला रहे हैं, तो उसमें हम क्या करें। हम तो रोज कह रहे हैं कि अपराध को खत्म करने की जरूरत है। खाकी का खौफ खत्म हो चुका है।

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज बिहार में नहीं बची है। पूरा बिहार अपराधी और माफिया के भरोसे है, जो भी पदाधिकारी भ्रष्टाचारी बनकर पैसा ले रहा है, उसका पैसा मांगते हुए वीडियो हमको जो कोई देगा, उसका नाम गुप्त रखेंगे। वीडियो देने वाले व्यक्ति को 25 हजार का इनाम देंगे। हमने पूर्णिया में इस तरह की व्यवस्था की है। बिहार का कोई भी व्यक्ति सिस्टम के खिलाफ जाकर भ्रष्टाचार करने का काम करता है, उसका जो वीडियो या ऑडियो देगा तो हम उस व्यक्ति की पूरी मदद करेंगे।

ED का गलत उपयोग

उन्होंने कहा कि जो सत्ता में है वह ED का उपयोग सही के लिए नहीं, बल्कि जो विपक्ष में है, उसके लिए करता है। राहुल गांधी ने इस संबंध में पूरी गंभीरता के साथ जो कहा है वह सही कहा है। जिस तरह के हालात हैं, वह बहुत गलत है। इस दौरान बड़ी संख्या में पप्पू यादव के कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद थे तथा फूलमाला से स्वागत करने के साथ-साथ जोरदार नारेबाजी भी की गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!