“कभी आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो खेल से जुड़ा सोनू, अब नेशनल प्रतियोगिता में जीता रजत
बेगूसराय कभी आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो क्लब से जुड़ने वाला सोनू आज राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए मेडल जीता है। सातवीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय के सोनू ने रजत पदक पर कब्जा जमाया है। दो अगस्त से 04 अगस्त तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम विशाखापट्टनम में उक्त प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश भर के लगभग 600 खिलाड़ी ने कैडेट वर्ग मे हिस्सा लिया था। सोनू कुमार श्री विश्वेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा का दसवीं वर्ग का छात्र है।
दो वर्ष पूर्व तेघड़ा स्थित जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब में वह आत्मसुरक्षा की दृष्टि से इस खेल को सीखने आया था। जहां उनके प्रशिक्षक श्याम किशोर सिंह उर्फ छोटे ने प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतू प्रेरित किया। इनके प्रशिक्षण की बदौलत वह ताइक्वांडो खेल के विभिन्न जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगा। जब अपनी पहली प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया तो फिर पीछे मुड़कर नही देखा और ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्याम किशोर के मार्गदर्शन में लगातार प्रशिक्षण करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर जिले व राज्य को गौरवान्वित करने का काम किया है।
मेडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करता सोनू बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए सोनू ने यह पदक जीता है जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से खेलते हुए सोनू ने यह पदक जीता है। सचिव ने बताया कि तेघड़ा निवासी लाल बाबू चौधरी तथा शांति देवी का पुत्र सोनू कुमार ने अंडर–156 सेन्टीमीटर वर्ग में सोनू के भाग लिया था। उसने फाइनल तक के सफर मे कर्नाटक, पश्चिमबंगाल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी के मजबूत टीमों के खिलाड़ियों को पराजित किया। पदक प्राप्त करने पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू उपमहासचिव रजनीश रंजन,बीटीएमयू अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार राय ,कल्याण केन्द्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, प्रधानाध्यापक चिन्मय आनंद, जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक जयशंकर चौधरी, मो. फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, शिव कुमार ,चौधरी जिशान, महेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, संध्या कुमारी समेत खेलप्रेमियो ने बधाई दी है ।