Monday, December 23, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

बाइक लूट मामले में लूट में उपयोग की गई बाइक से साथ दो बदमाश को दलसिंहसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया एनएच 28 पर हुई बाइक लूट मामले में पुलिस ने लूट में उपयोग की गई बाइक के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जुलाई की रात बसढ़िया रेलवे फाटक के पास बसढ़िया से ही भोज खा कर अपने भतीजा के साथ लौट रहे उजियारपुर थाना क्षेत्र के नजीरपुर निवासी अमर कुमार सिंह से बाइक सवार बदमाशो ने हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक और 800 रुपया लूट लिया था।

इस मामले में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मानवीय सूचना संकलन तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लूट की घटना में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र रूपौली बुजुर्ग निवासी सुरेश राय के पुत्र राहुल कुमार और बेगूसराय जिला के बखरी थाना क्षेत्र के बखरी सलौना वार्ड संख्या 9 निवासी सिकंदर राय के पुत्र राजन राय के रूप में की गई है.बदमाशो की निशानदेही पर लूट में उपयोग की गई बाइक तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

इस घटना में शामिल अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी और लूटी गई बाइक की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.एक अन्य बदमाश मनीष कुमार उर्फ प्रिंस को उजियारपुर पुलिस तेल टैंकलौरी में लूट के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन,डी आई यू प्रभारी अजीत कुमार,पुअनि संजीव कुमार सिंह,अमित कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!