इंजन फेल होने से बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे देरी से पहुंची,कई ट्रेने लेट
मुजफ्फरपुर।05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को डेढ़ घंटे तक जंक्शन पर खड़ी रही। इससे भड़के यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सिपाही भर्ती परीक्षा व रक्षाबंधन संपन्न होने के बाद लौटने वाले यात्रियों की भीड़ पैसेंजर ट्रेन में थी। ट्रेन अपने तय समय शाम 4.30 के बदले 4.40 बजे आई। वहीं, 4.50 के बदले 6.20 बजे प्लेटफॉर्म नंबर सात से रवाना हुई। ट्रेन को डेढ़ घंटे तक जंक्शन पर खड़ा किए जाने से यात्री परेशान थे।
शाम अधिक होने के कारण यात्रियों का धैर्य जवाब देने लगा। यात्रियों ने लोको पायलट व गार्ड के समक्ष हंगामा किया। गार्ड व लोको पायलट ने सिग्नल मिलने पर ट्रेन चलाने की जानकारी दी। हंगामा करने वालों में बड़ी संख्या में सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। रात में पाटलिपुत्र पहुंचने पर केंद्र ढूंढ़ पाना मुश्किल है। डेढ़ घंटे से ट्रेन जंक्शन पर खड़ी कर दी गई है, जबकि पवन एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, एनजेपी एक्सप्रेस व लिच्छवी एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया। कोच व सीट पर जगह नहीं मिलने पर बड़ी संख्या में ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर अभ्यर्थी रवाना हुए।
इधर, इंजन फेल होने से ट्रेन नंबर 15231 अप बरौनी-गांेदिया एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन आई। ट्रेन दोपहर 12 बजे के बदले शाम 4.20 बजे जंक्शन पर आई। बरौनी से रवाना होते ही इंजन फेल हो गया। दूसरा इंजन लगने पर ट्रेन तीन घंटे देरी से बरौनी से रवाना हुई। ट्रेन विलंब होने से छपरा, बलिया, बनारस, प्रयागराज, कटनी, रायपुर व दुर्ग पहुंचने वाले सैकड़ों यात्री जंक्शन पर पांच घंटे तक फंसे रहे।