Friday, November 15, 2024
Patna

पटना की अंकिता ने जीता बिहार राज्य अंडर-9 शतरंज का खिताब, दिया बधाई 

पटना. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में खेलो चेस एकेडमी द्वारा सगुना मोड़ स्थित एक्वा वाटर पार्क में आयोजित बिहार राज्य अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के युवान रमन और बालिका वर्ग में पटना की अंकिता राज ने विजेता का खिताब जीता. बालक वर्ग के अंतिम चक्र में मुजफ्फरपुर के युवान ने बोर्ड नंबर एक पर पटना के आकर्ष आनंद को जबकि बोर्ड नंबर दो पर पटना के देवांश केशरी ने नालंदा के यशु यशश्वी को पराजित कर क्रमशः विजेता और उपविजेता का खिताब जीत लिया.

 

 

वहीं, साढ़े पांच अंकों के साथ मुजफ्फरपुर के अभिराज कुमार अरुनव तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में एक बार फिर अंकिता ने अपना जलवा दिखाते हुए प्रतियोगिता की विजेता बनी. शीर्ष बोर्ड पर हुए रोमांचक मुकाबले में अंकिता ने काले मोहरों से खेलते हुए तृषा रंजन को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. शीर्ष बोर्ड के परिणाम के आधार पर चार अंकों के साथ रही तृषा उपविजेता घोषित हुई. चार अंकों के साथ कीर्ति सिन्हा और राजश्री टाई ब्रेक अंकों के आधार पर क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर रही. अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव धर्मेंद्र कुमार, पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह, रोटरी क्लब ऑफ पटना के पूर्व अध्यक्ष और जाने-माने समाजसेवी राजेश अग्रवाल,

 

 

प्रबल कुमार सिंह, गया जिले के पुलिस उपाधीक्षक महताब आलम और दानापुर जीएसटी के संयुक्त आयुक्त गंगा प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी, मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संयुक्त सचिव नन्दकिशोर, शिवप्रिय भारद्वाज, हिमांशु कुमार, प्रतियोगिता की आयोजन सचिव नेहा सिंह, प्रतियोगिता निदेशक आशीष राज, वरीय शतरंज खिलाड़ी विनय कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा, मिन्हाजुल होदा, विजय कुमार कुमार मौजूद रहे.

 

प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची :

बालक वर्ग – 1.युवान रमण, मुजफ्फरपुर, 2.देवांश केशरी, पटना, 3.अभिराज कुमार अरुनव, मुजफ्फरपुर, 4.मिलिंद प्रियम, पटना, 5.हार्दिक प्रकाश, किशनगंज, 6.आकर्ष आनंद, पटना, 7.अद्विक कुमार,पटना, 8.सिद्धार्थ शांडिल्य, मुजफ्फरपुर, 9.विष्णु वैभव, बेगूसराय, 10. विदित कुमार,पटना. बालिका वर्ग – 1.अंकिता राज, पटना, 2.तृषा रंजन, पटना, 3.कीर्ति सिन्हा, पटना, 4.राजश्री, पटना, 5.देविशा आनंद, पटना, 6.शिवानी प्रिया, पटना, 7.अर्शी आतिश, पटना, 8.कृपाली पात्रा, पूर्णिया, 9.मानवी कुमारी, पटना, 10. स्वास्तिका सिंह, खगड़िया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!