Sunday, January 5, 2025
Samastipur

युवा समाजसेवी आदित्य सेवार्थ ने किया रक्तदान।

समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड के उजियारपुर पंचायत निवासी चर्चित समाज सेवी आदित्य सेवार्थ ने अपने जीवन का 23 वा रक्तदान किया आपको बता दें की आदित्य ने रक्त केंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए तमाम युवा साथी से अनुरोध करते हुए कहां की सभी युवा साथी रक्तदान करें ताकि किसी जरूरतमंद की जान बच जाएं आपको बता दें की आदित्य कई गरीब परिवार की लड़की शादी, अन्य कार्य करते रहते हैं।

 

 

इसके साथ ही आदित्य सेवार्थ करीब 60 गरीब परिवार के बच्चे को निशुल्क शिक्षा देने के साथ उन्हें कलम, कॉपी पेंसिल आदि देते है आदित्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया की पत्रकार, समाज सेवी, सहित कई जनप्रतिनिधि के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाता है इस दौरान The Brotherhood के अध्यक्ष अमन कुमार झा भी उपस्थित रहें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!