Tuesday, November 19, 2024
Samastipur

मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त को उत्तर बिहार के जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

समस्तीपुर.मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त को राज्य के दक्षिण-मध्य, उत्तर-पूर्व एवं पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 16 अगस्त को राज्य के दक्षिण-पश्चिम और उत्तर भागों के एक या दो स्थानों मे मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिम चंपारण व अन्य कुछ जिलों के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम रहते हुए 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 7.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी हवा चली। सुबह में सापेक्ष आर्द्रता 97 फीसदी व दोपहर में 75 फीसदी रहा। वहीं बुधवार के बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। 18 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में उत्तर बिहार में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!