Monday, January 6, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय शहर के चकनवादा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग,एक बच्चे को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

दलसिंहसराय शहर के चक नवादा में एक शादी समरोह में हुई हर्ष फायरिंग में 12 वर्षीय किशोर गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे इलाज लेकिन शहर के बाहर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि जख्मी किशोर चकनवादा वार्ड संख्या 6 निवासी शाहिद रखूं का 12 वर्षीय पुत्र रेहान है ।

वह मोहल्ले में ही एक शादी समारोह गया हुआ था। इसी दौरान वहा हो रही हर्ष फायरिंग में एक गोली उसके दाएं कंधे में आकर लग गई। घटना के बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है ।

घटना की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी थी । बताते चले की चक नवादा में ही एक वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग ने एक युवक की मौत हो गई थी । डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गोली के लगने से एक बालक के जख्मी होने की जानकारी मिली है । पुलिस आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!