Wednesday, December 25, 2024
Patna

“बिहार पुलिस पर डंडे से पिटाई और थप्पड़ मारने का आरोप: पुलिस की लाठी लेकर एसएसपी से मिलने पहुंची पीड़िता

भागलपुर में एक विकलांग महिला ने सबौर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल और अन्य पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने डंडे से पिटाई की है। महिला ने पैर पर जख्म के निशान भी दिखाए हैं।

पीड़ित महिला रीता देवी का बेटा मिनी गन फैक्ट्री मामले में नामजद है। पीड़िता ने कहा कि पुलिस घर पर मेरे बेटे को खोज रही थी। मैंने कहा कि मेरा बेटा मेरे साथ नहीं रहता है। वो क्या करता है, क्या नहीं मुझे नहीं मालूम। जिसके बाद पुलिस ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की लाठी वहीं छूट गई थी।पीड़ित महिला सोमवार को पुलिस की लाठी लेकर एसएसपी से मिलने गई थी। हालांकि मुलाकात नहीं हुई। मामला सबौर थाना क्षेत्र से जुड़ा है।

छोटे बेटे की पत्नी का हाथ खींचने लगी पुलिस

पीड़िता ने कहा कि घर में सोए हुए थे। तभी मेरे बेटे के बारे में पुलिस पूछने के लिए आई। मैंने बोला कि वो यहां नहीं रहता है। इतना कहते ही पुलिस मारने लगी। छोटे बेटे की पत्नी का पुलिस हाथ पकड़कर खींच रही थी। मैंने कहा कि महिला पुलिस नहीं है… जिसके बाद पुलिस ने दो थप्पड़ मारे। डंडे से पिटाई की। पीड़ित महिला ने कहा कि जब मेरा देवर बीच बचाव में आया तो उसकी भी पिटाई कर दी।मेरे बेटे ने किस प्रकार का अपराध किया है मुझे नहीं जानकारी है, फिर भी पुलिस ने बदसलूकी कर पिटाई की।

सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि महिला का आरोप बेबुनियाद है। ऐसी कोई बात नहीं है। सीसीटीवी जांच कराई जाए।वहीं, सिटी एसपी राज ने बताया कि महिला लिखित आवेदन दे, मामले की जांच कराई जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!