Monday, December 23, 2024
Patna

झारखंड कैबिनेट में 3584 करोड़ के बिजली बिल माफ,10388 पोषण सखी की बहाली

पटना /रांची :हेमंत सोरेन की कैबिनेट में गुरुवार को 44 फैसले हुए. सरकार ने 39.44 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता के बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. झारखंड के 6 जिलों में 10,388 पोषण सखी की फिर से बहाली करने का भी फैसला कैबिनेट की बैठक में हुआ

 

. शहीद होने वाले झारखंड के अग्निवीरों को झारखंड पुलिस की तरह आर्थिक मदद और उनके आश्रित को सरकारी नौकरी देने से संबंधित प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूर कर लिया. सरकारी कर्मचारियों के हित में भी एक बड़ा फैसला हुआ है.

 

 

झारखंड के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ा दिया गया है. डीए को 230 फीसदी से बढ़ाकर 239 फीसदी कर दिया गया है. सुनिए, कैबिनेट में लिए गए आज के फैसलों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या कहते हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!