Saturday, January 11, 2025
Samastipur

“ट्रेन में हुई महिला को प्रसव पीड़ा,समस्तीपुर रेलवे अस्पताल में स्वास्थ विभाग की टीम ने कराया प्रसव

समस्तीपुर रेलवे अस्पताल समस्तीपुर के सीएम‌एस डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में ट्रेन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को अस्पताल लाकर सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। डॉ कुमार ने बताया कि उन्हें कॉमर्शियल कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 18419 के बोगी नंबर एस-06 पर यात्रा कर रही जाहिदा खातुन, पत्नी मो० इजहार, थाना बाजपट्टी (सीतामढ़ी) को प्रसव पीड़ा हो रही है।

इसके बाद समस्तीपुर रेलवे अस्पताल से मेडिकल टीम पूर्ण तैयारी के साथ स्टेशन पर पहुँची तथा प्रसूता की अवस्था को देखते हुए उन्हें अतिशीघ्र एम्बुलेंस से मंडलीय रेलवे अस्पताल, समस्तीपुर लाया गया।

इसके उपरान्त डॉ. पायल मिश्रा, सीएमपी/स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में मेडिकल टीम शशि कुमारी, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक/इमरजेन्सी, रेणू कुमारी, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक एवं एकता कुमारी, नर्सिंग अधीक्षक आदि द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। स्वस्थ्य बच्चे के साथ मेडिकल टीम व उसकी मां।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!