Wednesday, January 22, 2025
Indian RailwaysPatna

“आसनसोल व दानापुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा सुविधा

हाजीपुर।श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आसनसोल और दानापुर के बीच 04 ट्रिप श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को आसनसोल से शाम 07.45 बजे खुलकर रात 09.16 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन रात 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से आसनसोल के लिए 30 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर सुबह 03.15 बजे प्रस्थान कर 07.50 बजे जसीडीह रूकते हुए 09.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।इस ट्रेन का चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर एवं पटना जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है। जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!