“टाटानगर से जयनगर के लिए साप्ताहिक गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को होगी परिचालित
रेलवे ने टाटानगर से जयनगर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया है। यह गाड़ी टाटानगर से प्रत्येक शुक्रवार को 18.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी। जयनगर से यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे टाटानगर पहुचेगी।
इस गाड़ी का ठहराव चांडिल, मुरी, कोटशिला, राजबेरा, धनबाद, जसीडीह, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी स्टेशनों पर होगा। इसके परिचालन से जहां वाणिज्यिक दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध होगा।