“मौसम का हाल :21 से पहले गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, इसके बाद होगी बारिश
“मौसम का हाल :समस्तीपुर.मौसम विभाग के अनुसार उत्तर मध्य बिहार के जिलों में अभी 20 जुलाई तक गर्मी लोगों को परेशान करेगी। 21 जुलाई से अधिकतम तापमान व 22 जुलाई से न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है। इससे प्रचंड गर्मी और उमस के कारण परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार को पश्चिम-चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना है।
वहीं शनिवार को पश्चिम-चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना है। वहीं उत्तर मध्य व उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान सुबह में सापेक्ष आर्द्रता 87 फीसदी व दोपहर में 70 फीसदी रहा। वहीं इस दौरान 8.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पुरवा हवा चली।
ऊंची जमीन को तैयार कर करें अरहर की बुआई, होगा फायदा किसानों को सलाह दी गई है कि बारिश की संभावना को देखते हुए ऊचांस जमीन की तैयारी करके अरहर की बुआई करें। ऊपरी जमीन में बुआई के समय प्रति हेक्टेयर 20 किलोग्राम नेत्रजन, 45 किलोग्राम स्फुर, 20 किलोग्राम पोटाश तथा 20 किलोग्राम सल्फर का व्यवहार करें। बहार, पूसा 9, नरेद्र अरहर 1, मालवीय 13, राजेन्द्र अरहर 1 आदि किस्में बुआई के लिए अनुशंसित है। बीज दर 18-20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें। बुआई के 24 घंटे पूर्व 2.5 ग्राम थीरम दवा से प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचार करें। बुआई के ठीक पहले उपचारित बीज को उचित राईजोबियम कल्बर से उपचारित कर बुआई करनी चाहिए।