“मौसम का हाल :पटना समेत 19 जिलों में बारिश का अलर्ट:उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
“मौसम का हाल :बिहार में आज यानी गुरुवार (25 जुलाई) को 19 जिलों में बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से लोगों को थोड़ी उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के बीकानेर, सीकर, ग्वालियर से गुजर रही है। वहीं एक चक्रवर्ती परिसंचरण झारखंड और उसके आसपास समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है।
इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के दक्षिण और उत्तर हिस्से के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने का पूर्वानुमान नहीं है।
प्रदेश अब तक 29 फीसदी कम बारिश
प्रदेश में एक जून से 24 जुलाई के बीच सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश में अब तक 432.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 308.5 एमएम ही बारिश हुई है। पूर्वी चंपारण, सीवान और किशनगंज को छोड़कर 35 जिले हैं, जहां औसत से कम बारिश हुई है।
समस्तीपुर में सबसे कम हुई बारिश
समस्तीपुर में अब तक सबसे कम बारिश हुई है। 24 जुलाई तक यहां 404.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 188 एमएम ही बारिश हुई है। यह सामान्य से 54 प्रतिशत कम है। इसके अलावा सहरसा में 53%, सारण में 52%, मधुबनी में 51%, दरभंगा में 50%, मधेपुरा में 48%, भभुआ में 45%, वैशाली में 52% और रोहतास में 46% कम बारिश हुई है।वहीं, राजधानी पटना में भी अब तक औसत से 47 फीसदी कम बारिश हुई है। यहां 24 जुलाई तक औसतन 381.1 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। जबकि, 47 फीसदी कम 203.1 एमएम बारिश ही हुई है।