Thursday, January 23, 2025
New To India

फैन्स का जनसैलाब देख अभिभूत हुए वर्ल्ड चैंपियन, विराट- रोहित ने जो बोला जानकर हो जाएगा प्यार

T20 World Cup-winning Indian cricket team.Victory Parade: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का स्वदेश वापसी पर दिल्ली से लेकर मुंबई तक जोरदार स्वागत किया गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से मुंबई पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई. इस विजय जुलूस का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मरीन ड्राइव पहुंचे. वहीं हाल वानखेड़े स्टेडियम का भी रहा. वानखेड़े स्टेडियम को प्रशंसकों के लिए खोल दिया गया और कुछ मिनट में ही स्टेडियम खचाखच पर गया. स्टेडियम के गेट को शाम पांच बजे के लगभग बंद कर दिया गया और कई प्रशंसक बाहर इंतजार करते रह गए.

वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हमारे स्वागत के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ यह दर्शाती है कि वे भी इस टी20 विश्व कप खिताब के लिए उतने ही बेताब थे जितने हम थे. उन्होंने कहा, फैन्स से मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं. रोहित ने इस पल को बेहद खास बताया और कहा, मैं बहुम खूश और सुकून महसूस कर रहा हूं.

ऐसी टीम मिलना गर्व की बात : रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ऐसी टीम मिलना गर्व की बात है. मुझे इस टीम से प्यार हो गया है. उन्होंने सूर्य कुमार यादव के उस ऐतिहासिक कैच को याद किया और कहा, सूर्य कुमार का कैच अद्भूत था. सूर्या का लिया कैच सराहनीय है.

वर्ल्ड कप जीतना बेहद खास : विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शानदार 76 रनों की शानदार पारी खेल भारतीय टीम को विजयी बनाने वाले विराट कोहली ने कहा, वर्ल्ड कप जीतना बेहद खास रहा. उन्होंने कहा, युवा पीढ़ी देश का नाम रोशन करे. विराट कोहली ने कहा, मैं उस रात (2011 विश्व कप जीतने के बाद) सीनियर खिलाड़ियों की भावनाओं को समझ नहीं पाया था जब वे रोने लगे थे लेकिन अब मैं इन्हें समझ सकता हूं. ‘विक्ट्री परेड’ के बाद कोहली ने कहा, मैंने 15 साल में पहली बार रोहित को इतना भावुक होते हुए देखा.

राहुल द्रविड़ ने कहा, मुझे दर्शकों का यह प्यार बहुत याद आयेगा
‘विक्ट्री परेड’ के बाद निवर्तमान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, मुझे दर्शकों का यह प्यार बहुत याद आयेगा, आज रात मैंने सड़कों पर जो देखा, उसे कभी नहीं भूलूंगा.

जसप्रीत बुमराह बोले- आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा
विक्ट्री परेड’ के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा.

मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया को वाटर सैल्यूट
भारतीय टीम बारबाडोस से सुबह नई दिल्ली पहुंची थी जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद टीम दोपहर बाद तीन बजकर 42 मिनट पर ही मुंबई के लिए रवाना हो पाई. भारतीय टीम विस्तारा के विमान से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर पहुंची, जहां उसे ‘वाटर सैल्यूट’ दिया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!