“समस्तीपुर में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत:तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर,सड़क जाम
समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चौक के पास NH-322 पर रविवार शाम सड़क हादसे में ममेरे और फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हलई थाना क्षेत्र के ही सारंगपुर पंचायत के सूरजपुर गांव निवासी विवेकानंद झा के बेटे अभिषेक कुमार झा और व्यासपुर गांव निवासी विनय कुमार झा के पुत्र रजनीश कुमार झा के रूप में की गई है। दोनों आपस में ममेरे और फुफेरे भाई हैं। घटना की सूचना पर हलई पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में बताया गया है कि अभिषेक और रजनीश एक ही बाइक पर सवार होकर सूरजपुर गांव से गांधी चौक की ओर किसी कार्य के लिए जा रहे थे ।इसी दौरान विक्रमपुर चौक के पास पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी जिससे बाइक असंतुलित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई । इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अत्यधिक रक्त शराब के कारण डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया। दोनों की मौत की जानकारी इलाके में आग की तरफ फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने शव को घटनास्थल पर पुन: ले आया। इसके बाद सूचना पर पहुंची हलई थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर शव को कब्जे में दिया और पोस्टमार्टम के लिए रविवार शाम अस्पताल भेजा है।
क्या बोली पुलिस
हलई थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर के कारण बाइक असंतुलित होने के बाद पेड़ से जा टकराई थी इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है दोनों के शव को जब्त कर लिया गया है पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है घटना को लेकर अभी परिवार वालों ने आवेदन नहीं दिया है आवेदन के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।