Monday, December 23, 2024
Samastipur

“निजी फाइनेंस कंपनी से लिया ढाई लाख का लोन किस्त चुकाने के दबाव पर समस्तीपुर में महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान

समस्तीपुर.मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड के गुमटी संख्या 40 व 41 के बीच फरपुरा गांव में रेलवे लाइन किनारे से एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। बताया गया कि महिला समूह व निजी फाइनेंस कंपनी के लोन के किस्तों को जमा करने के दबाव के कारण घर से निकल गई थी। अगले दिन उसका शव रेलवे लाइन से बरामद किया गया। पति सुनील कुमार ने बताया कि ढाई लाख लोन चुकाने के लिए प्रताड़ित किए जाने के कारण महिला ने आत्महत्या की है। महिला की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड 19 निवासी सुनील कुमार की पत्नी दीपा देवी 32 वर्ष के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला का शव रेल ट्रैक पर पड़ा हुआ था और दो हिस्सों में कटा हुआ था जिसे रेल पुलिस के द्वारा ट्रैक से हटाकर किनारे किया गया।

महिला के पति सुनील कुमार के अनुसार समूह से लिए गए कर्ज में से दो कर्ज लेकर महिला ने अपने मायके में किसी को दिया हुआ था। बुधवार को उसके अपने एक कर्ज व मायके में दिए एक कर्ज के किस्त चुकाने का अंतिम दिन था। पत्नी को किसी से उधार लेकर समूह के किस्त चुकाने की बात कहकर बहादुरपुर चले गए थे। शाम में घर आने पर पता चला कि उनकी पत्नी समूह के देनदारों के किस्त चुकाने के दवाब व प्रताड़ना से तंग आकर सुबह 10 बजे से ही गायब है। वहीं उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था।

^समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड के जितवारपुर निजामत के फरपुरा गांव स्थित रेलवे लाइन के पास से एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला का शव दो भागों में बंटा हुआ था। संभवतः महिला की मौत ट्रेन के नीचे आने से हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – पिंकी प्रसाद, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल, समस्तीपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!