“बेगूसराय में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, एक झुलसा: बकरी चराने और धान रोपनी के दौरान हुआ हादसा
बेगूसराय में आज दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली (वज्रपात) की चपेट में आने से एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने तीनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पहली घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर इंडेन ग्रामीण गैस एजेंसी के पास की है, जहां बकरी चराने के दौरान वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-10 निवासी मोहम्मद शहादत के बेटे मोहम्मद साकिर (14) वज्रपात की चपेट में आ गया। इस दौरान दो बकरी की भी मौत हो गई।
बेगूसराय में वज्रपात से एक मजदूर भी झुलस गया। मामला नावकोठी थाना क्षेत्र का है, जहां पीरनगर मुसहरी निवासी स्व. सौदागर सदा के बेटे निर्धन सदा (50) को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर ही दोनों की गई जान
दूसरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पीरनगर गम्हरिया के लगनवाड़ा चौर बहियार की है, जहां की खेत में धान रोपने के दौरान अचानक बारिश के बीच वज्रपात होने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मंझौल-बखरी रोड को जाम कर दिया।
बाद में अधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दोनों मृतक की पहचान पीरनगर मुसहरी टोला निवासी गरभू सदा के बेटे रामू सदा (35) और अगनू सदा के बेटे निर्धन सदा (60) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बहियार में धान रोपनी कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश और मेघ गर्जन शुरू हो गया, जब तक यह लोग भागकर कहीं जाते, वज्रपात हो गया। इसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों शव के साथ सड़क जाम कर दिया।घटना से आक्रोशित लोगों ने मंझौल-बखरी रोड को जाम कर दिया। बाद में अधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।