Thursday, November 14, 2024
Jobs VacancyPatna

“बिहार में 1.60 लाख शिक्षकों की होगी बहाली:शिक्षक अभ्यर्थियों को अब 3 की जगह मिलेंगे 5 मौके

पटना.भविष्य में होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बीपीएससी अब 3 की जगह 5 मौके देगा। इससे 2.50 लाख अभ्यर्थियों को सीधा फायदा होगा। ये वैसे अभ्यर्थी हैं जो शिक्षक नियुक्ति की तीनों परीक्षाओं में पास नहीं हुए। अब ये टीआरई-4 और टीआरई-5 में भी बैठ सकेंगे। अभी तक टीआरई में अभ्यर्थियों को केवल 3 मौके मिलते थे, अब दो अवसर बढ़ा दिए गए है।

शिक्षा विभाग में करीब 1.60 लाख शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली होनी है। शिक्षक नियुक्ति परीक्षाओं के जरिए इन्हें भरा जाना है। अभी 3 लाख अभ्यर्थी टीआरई में शामिल होने के मापदंड को पूरा करते हैं। इसमें वे भी हैं जिन्होंने टीआरई के पहले तीनों अवसरों का इस्तेमाल कर लिया है। अब ऐसे अभ्यर्थियों को आगे होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में दो मौके और मिलेंगे।

यहां बता दें कि राज्य सरकार ने मार्च में भर्ती नियमावली में संशोधन कर दिया है। पहले चरण में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में जो नियमावली प्रभावी थी उसमें तीन मौका देने का ही जिक्र था।

अभ्यर्थियों को आश्वासन

बीपीएससी का दावा है कि परीक्षा व्यवस्था अभेद्य है। काेई धन के बदले अभ्यर्थियों काे सफल कराने का लालच देता है, ताे यह जालसाजी है। बता दें कि कट-ऑफ से अधिक अंक दिलाने के लिए 50 हजार से 2 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं।

परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे

काेई अभ्यर्थी या अभिभावक अगर लालच में आकर किसी व्यक्ति काे पैसा देते हैं या अफवाह फैलाते हैं तो उनको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थियों को डिबार किया जाएगा। आर्थिक दंड के साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नंबर बढ़ाने का फोन आए तो 8986422296 पर जानकारी दी जा सकती है। टीआरई-3 में कट-ऑफ से अधिक अंक दिलाने के लिए आ रहे फर्जी फोन को ले बीपीएससी ने अलर्ट जारी किया है। मोबाइल नं. 8986422296 पर सूचना देने को कहा है। यह परीक्षा की 19-22 जुलाई को हुई थी।

1.60 लाख पदों पर होगी बहाली

टीआरई 4-5 की चर्चा इसलिए कि 3 परीक्षाएं हो चुकीं हैं। शिक्षकों के 1.60 लाख पदों पर नियुक्ति होनी है। बीपीएससी की ओर से शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए एक बार फिर साफ किया गया है कि जो अभ्यर्थी पहले तीन मौकों में चयनित नहीं हुए हैं, उन्हें टीआरई-4 व टीआरई-5 में भी शामिल होने का मौका मिलेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!