Sunday, December 22, 2024
Patna

“एक विवाह ऐसा भी…51 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा, सामूहिक विवाह समारोह में पहुँचे कई मंत्री ने दिया आशीर्वाद

पटना.हाथों में हाथ लिए एक साथ 51 जोड़ों ने सात जन्म तक साथ रहने की कसमें खाईं। मौका था मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का। यह दहेज मुक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक विवाह ऐसा भी का 12वां संस्करण था। राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के कैंपस में सभी जोड़ों की शादी कराई गई। इन्हें आशीर्वाद देने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार, पपेट से कॉमेडी करने वाले राजसोनी, थैलेसीमिया के विशेषज्ञ डॉ. सुनील भट्‌ट, आलोक पांडेय और लोक गायिका स्वाति मिश्रा मौजूद रहे। विवाह से पहले बारात नाला रोड से निकलकर बाकरगंज, गांधी मैदान होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल तक गई।

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए कैंप लगाया, रक्तदान भी हुआ

सामूहिक विवाह के अलावा मां वैष्णो देवी सेवा समिति ने थैलेसीमिया मरीजों के लिए कैंप भी लगवाया। थैलेसीमिया रोग के विशेषज्ञ डॉ. सुनील भट्ट ने बताया कि बैंक रोड स्थित दादीजी मंदिर में कैंप लगा। इसमें 35 मरीज बच्चे अपने भाई-बहन के साथ आए। इनमें से 25 बच्चों का एचएलए 100% मैच कर गया है। इन बच्चों का सरकार के सहयोग से बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें हर 15 दिनों पर ब्लड चढ़ाने से मुक्ति मिलेगी। अमर अग्रवाल ने बताया कि शक्तिधाम में थैलेसीमिया कैंप लगाया गया। इसमें अनिल गुप्ता, लालन लाठ, गोपाल झुनझुनवाला आदि सहयोग कर रहे थे। उधर, नवोदय ग्रुप के सहयोग से एसकेएम कैंपस में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया। इसमें दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। इस ब्लड को मां ब्लड बैंक में लोगों की जरूरत के लिए दिया जाएगा। कार्यक्रम में समिति के संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया, अध्यक्ष जगजीवन सिंह, सचिव व संयोजक कन्हैया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, सह संयोजक जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

महाराणा प्रताप भवन से निकाली गई बारात

हर मंडप पर एक-एक पंडित ने शादी की रस्में पूरी करवाई। एसकेएम के मुख्य हॉल में सभी वर-वधु ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इससे पूर्व एक साथ 51 घोड़ों पर 51 दूल्हों की बारात महाराणा प्रताप भवन से बाजे-गाजे के साथ निकलकर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंची। रास्ते में अनेक व्यावसायिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने उनका स्वागत किया। इससे पूर्व महाराणा प्रताप भवन में संगीत, हल्दी एवं मेंहदी की रस्म पारंपरिक गीत के साथ पूरी की गई। बारात में दो बैंड पार्टी, एक ढोल-ताशा तथा सीमा सुरक्षा बल का बैंड भी था। इस बार स्काउट गाइड के वॉलेंटियर्स भी साथ थे। विवाह समारोह में मुस्लिम समाज ने भी सहयोग दिया।

तेंदुलकर के फैन सुधीर ने शंखनाद किया

सामूहिक विवाह समारोह में सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार तीन मीटर के तिरंगे के साथ पहुंचे। वह अपने साथ आईसीसी टी-20 का फाइनल जीतने पर रोहित शर्मा द्वारा लहराया गया झंडा भी लाए थे। जीत के झंडे के साथ सुधीर कुमार ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए और शंखनाद किया। उन्होंने बताया कि इन जोड़ों को आशीर्वाद देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

दिव्यांग शानू और पूजा एक-दूसरे के हुए

इस समारोह में एक दूल्हा-दुल्हन ने सबका ध्यान खींचा। बाढ़ के कुमार शानू चौधरी और पूजा कुमारी दोनों दिव्यांग हैं। अब से ये एक-दूसरे का सहारा हैं। शानू ने बताया कि वह बाढ़ में रहते हैं और एक दुकान चलाते हैं। जब पूजा से शादी की बात चली तो देखते ही वह पसंद आ गई। इस सामूहिक शादी में कई दूल्हा-दुल्हन बहुत गरीब परिवार से थे। उनके लिए मां वैष्णो देवी सेवा संस्थान ने शादी से लेकर घर बसाने तक के सामान दिए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!