“दिल्ली से बिहार पहुंचा तन्या का शव,रॉव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में हुई थी मौत,IAS बनने गई थी दिल्ली
दिल्ली रॉव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में औरंगाबाद के तान्या की मौत हो गई है। मौत के बाद आज तकरीबन 2बजे मृतका के माता पिता दिल्ली से औरंगाबाद पहुंचे हैं। मृतका को लेकर परिजन अपने पैतृक गांव नवीनगर मस्जिद गली पहुंचे। जहां अपने परिजन तथा पिता से मिलकर बिलख बिलख कर रोने लगे। वहीं मृतका की मां भी फूट फूट कर रो पड़ी।
मृतका के परिजन तथा तन्या के बैचमेंट जो दिल्ली से चलकर यहां आए हुए हैं उन्होंने सारी स्थिति से मीडिया को अवगत कराया। परिजनों ने तथा बैचमेट में पूरी तरह से कोचिंग संचालक तथा दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि तन्या की मौत लापरवाही की कारण हुई है।
6:00 बजे से पानी रूम में जाना शुरू हो गया था लेकिन 7:30 बजे एचडीएफ के टीम को सूचना दी जाती है डेढ़ घंटे तक इस बात को गोपनीय रखा गया। जिसके कारण तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई है उन्होंने दिल्ली के मीडिया के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।