Friday, December 27, 2024
CareerSamastipur

“Success Story :प्रथम प्रयास में गांव की बेटी बनी एसआई, खुशी का माहौल, दिया बधाई

“Success Story :समस्तीपुर.ताजपुर.थाना क्षेत्र के सोंगर गांव की रहने वाली बेटी अंबिका ने पहले प्रयास में सब इंस्पेक्टर बनकर गांव का नाम रोशन किया । अंबिका गांव में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए प्रेरणा बनीं। गांव के किसान गणेश राय एवं संजू देवी की बेटी अंबिका कुमारी पहले प्रयास में ही बीपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर अपने घर परिवार, और गांव एवं प्रखंड का नाम रौशन किया है।

इनकी प्रारंभिक एवं मैट्रिक तक की शिक्षा गांव से हुई। वह गांव के सोंगर हाई स्कूल से 2016 में मैट्रिक की परीक्षा पास की । वर्ष 2018 में इंटर और 2021 में स्नातक की शिक्षा समस्तीपुर से प्राप्त की। अंबिका गांव में रहकर ही बीपीएससी की तैयारी कर रही है। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। चार भाई बहन में अमृता सबसे बड़ी है। छोटी बहन अमृता यूपीएससी की तैयारी कर रही है। भाई कुंदन का चयन अग्निवीर में हुआ है छोटा भाई रॉकी इंटर में पढ़ रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!