Thursday, December 26, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

“Success Story :दलसिंहसराय की मोहिनी कुमारी ने सबसे कठिन परीक्षा चार्टर्ड एकाउंटेंट में पाई सफलता,बनी सीए,बधाई

“Success story : दलसिंहसराय : अनुमंडल के उजियारपुर प्रखंड के चपता निवासी सैनिक विक्की कुमार झा की पत्नी मोहिनी कुमारी ने देश की सबसे कठिन परीक्षा चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव का नाम रौशन की है। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आफ इंडिया द्वारा आयोजित इस परीक्षा के फाइनल में उसे यह सफलता मिली है।

 

इसके लिए उसने काफी कठिन परिश्रम किया। इसके परीक्षा में उत्तीर्ण होने से परिवार सहित गांव में जश्न का माहौल है। छात्रा मोहिनी ने बताया कि जब वह दो साल की थी तभी पिता का देहांत हो गया था। मां ने कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बाद भी पढ़ाया लिखाया। बाद में पति ने साथ देकर यहां तक पहुंचाया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!