Thursday, January 23, 2025
Patna

सुब्रतो कप फुटबॉल: अंडर-17 बालक व बालिका में गुमला व अंडर-17 बालिका में रांची विजेता

रांची. स्कूली शिखा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा प्रमंडल स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तीनों वर्ग का फाइनल मुकाबला बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया.

 

 

अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में गुमला ने लोहरदगा को 2-0 से हराया. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में भी गुमला ने रांची को 3-1 से हरा कर खिताब जीता. जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग में रांची ने गुमला को टाइब्रेकर में 3-1 से पराजित किया. विजेता और उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि खेल निदेशालय के संयुक्त निदेशक राजकिशोर खाखा ने कप व मेडल देकर सम्मानित किया.

 

 

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रांची विनय बंधु कच्छप मौजूद थे. इस आयोजन को सफल बनाने में पंकज तिर्की, देवचरण कच्छप, जफर इमाम, बेला टोप्पो, प्रवीण सुचित, दीपक मेहता, अनामिका तिर्की का बहुमूल्य योगदान रहा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!