Tuesday, December 3, 2024
DalsinghsaraiEducationSamastipur

दलसिंहसराय के आर बी कॉलेज में छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन

दलसिंहसराय, रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजकिशोर के नेतृत्व में स्नातक प्रथम सेमेस्टर,सत्र- 2024-2028 के छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से हुई. कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजकिशोर ने नव नामांकित छात्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.सह संयोजक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय ने नये पाठ्यक्रम सी. बी. सी. एस. के के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की.

महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्हें अपेक्षित हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया.अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. झा ने नवागंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय इस जनपद का इकलौता ऐसा महाविद्यालय है,जो सदा से छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर रहा है.अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए यह महाविद्यालय आगे भी आपके विविध मुखी विकास हेतु भरसक प्रयास करेगा.

हमारे महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापक अपने विषय के विशेषज्ञ हैं.आप नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होकर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अपनी उन्नति करते रहेंगे.मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.विमल कुमार, डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ.अपूर्व सारस्वत,डॉ.सुनील कुमार सिंह,उदय शंकर विद्यार्थी, संजय कुमार सुमन,अभय कुमार सिंह,अनूप कुमार,डॉ. मुकेश कुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!